लबादा जो कर दे नज़रों से ओझल

लबादा जो कर दे नज़रों से ओझल

सिंगापुर के नानयांग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने ऐसी युक्ति बना ली है जिसके तले रखी वस्तु अदृश्य हो जाती है|

वैसे उन्होंने यह भी इंगित किया है कि अभी इसमें बहुत सुधार करने होंगे, पर जो कुछ किया जा चुका है वह भी विज्ञान की इस क्षेत्र में भारी उपलब्धि है| इंटरनेट में साईट पर दिए गए वीडियो में यह साफ़ दिखता है कि कैसे पानी में डुबोए गए “लबादे” के तले से अचानक सुनहरी मछली निकल आती है|
ब्रिटिश अखबार ‘इंडिपेंडेंट’ के अनुसार यह लबादा कांच के पतले पैनलों से बनाया गया है, जो प्रकाश के अपवर्तन की विशेषताओं के कारण वस्तुओं को अदृश्य बना देते हैं| यह युक्ति निश्चित कोण से ही वस्तुओं को अदृश्य बनाती है| अभी तक इससे पहले जो युक्तियाँ बनी हैं उनकी तुलना में यह निश्चित रूप से बेहतर है|
वैज्ञानिकों के मत में ऐसी युक्ति का उपयोग सुरक्षा के क्षेत्र में तथा अदृश्य प्रेक्षण के लिए किया जा सकेगा|
sabhar :http://hindi.ruvr.ru/

और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/2013_06_13/115691312/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट